शिक्षक छात्र के चुटकुले.

टीचर :- 1869 में क्या हुआ ??.....

सुरेश :- गांधीजी का जन्म ...

टीचर :- बिलकुल सही. बैठो नीचे ..

टीचर :- रमेश तू बोल.. 1872 में क्या हुआ .... .

रमेश :- गांधीजी 3 साल के हो गए... मैं भी बैठू क्या... .


****************************************************************

अगर एक अकेला Teacher सारे सब्जेक्ट नही पढ़ा सकता,
तो,

ऐसी उम्मीद क्यूँ करते हैं की एक स्टूडेंट सारे सब्जेक्ट पढ़े...???

जागो स्टूडेंट्स जागो. 


*************************************************************

Chunnu:  'May I Go to Washroom'?
..
Teacher गुस्से में, "हिंदी नहीं आती?
हिंदी की क्लास में जो भी बात करनी है हिंदी में किया करो।
.
Chunnu : जी, पेशाब कर आएं?
.
Teacher:
.
Teacher: ठीक है जाओ।
.
दूसरे दिन अंग्रेजी की क्लास में।
.
Chunnu : जी, पेशाब कर आएं?
.
Teacher
.
Teacher गुस्से में....
"अंग्रेजी में नहीं बोल सकते, जब अंग्रेजी की क्लास हो 
तो हर बात अंग्रेजी में ही पूछोगे... समझे?
.
Chunnu:
.
Chunnu: ओके Sir, 'May I Go to Washroom'?
.
Teacher:
.
Teacher: ओके।
.
Chunnu ने सीख ले ली कि अब वो किसी टीचर को 
शिकायत का मौक़ा नहीं देगा और 
तीसरे दिन संगीत की क्लास में सुसु आने पर टीचर से बोला:

" याई रे, याई रे, जोर से सुसू आई रे।


*********************************************************

Teacher:

स्कूल क्या है….??

Pappu:

स्कूल वो जगह है ..
.
जहाँ पर हमारे पापा को लूटा जाता है


और हमें_कूटा_जाता है ..!!

*********************************************************


एक प्राइमरी स्कूल के
Teacher गहरी नींद मे सो रहे थे।
.
तभी कलेक्टर साहब आ गये...
Teacher पकडे गये।
.
बहुत देर उठाने के बाद
Teacher की नींद खुली और बोले..

"तो देखा बच्चों कुंभकर्ण ऐसे सोता था"।

*********************************************************


भूगोल पढ़ाने वाली एक Teacher बहुत दुबली-पतली थी।
उसकी पोस्टिंग एक गांव में हो गई।
एक दिन वो क्लास में बच्चों से प्रश्न पूछ रही थी....
बताओ बच्चों,
धरती घूमती हुई क्यों नजर आती है?
Pappu:-.

मैडम जी कुछ खा लिया करो। बिना खाए स्कूल आओगी तो धरती ऐसे ही घूमेगी।

*********************************************************


इतिहास के टीचर ने छात्र से पूछा :बताओ अकबर का जन्म कब हुआ..??
जवाब सुनते ही टीचर बेहोश हो गया
सर,, मैं तो स्कूल में पढ़ने आता हूं

डिलेवरी-थोड़े ही करवाता फिरता हूं..!!


*********************************************************


परीक्षा में गब्बरसिंह का चरित्र चित्रण करने के लिए कहा गया-😀😁
.
दसवीं के एक छात्र ने लिखा-😉
.
1. सादगी भरा जीवन-
:- शहर की भीड़ से दूर जंगल में रहते थे,
एक ही कपड़े में कई दिन गुजारा करते थे,
खैनी के बड़े शौकीन थे.😂
.
2. अनुशासनप्रिय-
:- कालिया और उसके साथी को प्रोजेक्ट ठीक से न करने पर सीधा गोली मार दिये थे.😂
.
3. दयालु प्रकृति-
:- ठाकुर को कब्जे में लेने के बाद ठाकुर के सिर्फ हाथ काटकर छोड़ दिया था, चाहते तो गला भी काट सकते थे😂
.
4. नृत्य संगीत प्रेमी-
;- उनके मुख्यालय में नृत्य संगीत के कार्यक्रम चलते रहते थे..
'महबूबा महबूबा',😂
'जब तक है जां जाने जहां'.
बसंती को देखते ही परख गये थे कि कुशल नृत्यांगना है.😂😂
.
5. हास्य रस के प्रेमी-
:- कालिया और उसके साथियों को हंसा हंसा कर ही मारे थे. खुद भी ठहाका मारकर हंसते थे, वो इस युग के 'लाफिंग पर्सन' थे.😂
.
6. नारी सम्मान-
:- बंसती के अपहरण के बाद सिर्फ उसका नृत्य देखने का अनुरोध किया था,😀😂
.
7. भिक्षुक जीवन-
:- उनके आदमी गुजारे के लिए बस अनाज मांगते थे,
कभी बिरयानी या चिकन टिक्का की मांग नहीं की.. .😂
.
8. समाज सेवक-
:- रात को बच्चों को सुलाने का काम भी करते थे ..
सो जा नही तो गब्बर सिंह आ जायेगा

टीचर ने पढा तो आँख भर आई और बोली सारी गलती जय और वीरू की है!!

10 comments:

  1. हर किसी के दिल में एक लड़की��DeepikaRan.A19����������

    ReplyDelete
  2. हर किसी के दिल में एक लड़की��DeepikaRan.A19����������

    ReplyDelete
  3. I much you like me very funny jokes
    Super

    ReplyDelete
  4. बहुत अच्छे

    ReplyDelete